उल्हासनगर शिवसेना के माजी शहर प्रमुख राजेंद्र सिंह भुल्लर ने इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के शहर प्रमुख राजेंद्र सिंह भुल्लर ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। उन्होंने अपने मित्र परिवार, सहयोगियों और हितचिंतकों से विनती की है कि वे इस साल उनके जन्मदिन के अवसर पर कोई समारोह न करें और न ही किसी प्रकार का खर्च करें।
राजेंद्र सिंह भुल्लर ने कहा, “मेरे छोटे भाई पिंकी भुल्लर की मृत्यु के बाद मैं अभी तक संभाल नहीं पाया हूं। इसलिए मैंने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। मेरे मित्र परिवार, सहयोगियों और हितचिंतकों की शुभकामनाएं मेरे लिए हमेशा अनमोल रहेंगी।”
उन्होंने अपने मित्र परिवार, सहयोगियों और हितचिंतकों से विनती की है कि वे इस साल उनके जन्मदिन के अवसर पर कोई समारोह न करें और न ही किसी प्रकार का खर्च करें। उन्होंने कहा कि उनके लिए फोन या मैसेज के माध्यम से शुभकामनाएं देना पर्याप्त होगा।