लायंस क्लब के प्रयास सराहनीय : जगदीश तेजवानी
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज लॉयंस क्लब ऑफ उल्हासनगर में हार्ट चेक़अप का कैम्प लॉयंस इंटरनेशनल हेल्थ सेंटर में एस.एम.बी.टी. घोटी खुर्द ( इगतपुरी ) के सहयोग से रखा गया जहाँ बड़ी संख्या में शहरवासियों ने लाभ लिया व जिन्हें भी अग़र इलाज़ की जरूरत टेस्ट करने के बाद लगती हैं उनका इलाज़ “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के अंतर्गत पीला व केसरी राशन कार्ड वालों का फ़्री किया जायेगा इस कैम्प में उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष व भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी , राजन चंद्रवंशी , सुनिल भोईर , प्रेम गनानी , लॉयंस क्लब के सुनील टेकचंदानी , सुनील नैनानी , विजय रूपचंदानी , विक्की वलेचा , जयकुमार वाधवा , अशोक पाहुजा पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य मौजूद रहे , ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी का अनुरोध हैं सभी सामाजिक संस्थाओं को शिक्षा व स्वास्थ्य के लिये आगे आना चाहिए व अपने अपने स्तर पर मिलकर सहयोग करना चाहिए ।
नमस्कार महोदय लायंस क्लब में योगा क्लास के बारे में भी अगर कुछ सोचते तो अच्छा होता योगा से बहुत लोगो को स्वास्थ लाभ मिला जिसमे एक मैं भी हूं