धन गुरु नानक शाह चेरिटेबल क्लिनिक की और से मुफ्त डेंटल व्लिनिक की शुरुवात।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर में जब भी आपदा की घड़ी आई तब धन गुरुनानक दरबार ढेरा संत बाबा थाहरिया सिंह साहेब दरबार द्वारा लोगों को हर संभव मदद दी गई। दरबार साहिब ने पहले दवाइ्यों कालंगर शुरू किया और अब शहर के लोगों को एक नई और अमूल्य सौगात देते हुए मुफ़ू्त डेंटल क्लिनिक की सुविधा प्रदान की है। धनगुरु नानक शाह चैरिटेबल क्लिनिक आदि अम्मा ग्रूप, उल्हासनगर ३ द्वारा इस मुफ्त डेटल क्लिनिक के माध्यम से हर रोज़ १० सखूट कैनालफ्री में किये जायेंगे साथ ही दाँतों की और कोई भी परेशानी किसी को होगी तो उस का भी यहाँ चेकअप किया जायेगा तथा मुफ्त में दवा दीजाएगी। ज्ञात हो कि बाहर अस्पतालों में एक रूट कैनाल करने में ४ हजार से १० हजार तकखर्च आता है। धन गुरु नानक शाह चेरिटेबल क्लिनिक द्वारा शुरू किए गए मुफ्त डेंटल क्लिनिक शहर वासियों के लिए मुफ्त मे शुरू किया गया है।
क्लिनिक में विषेशज्ञ डॉक्टरों द्वारा दाँतों का उपचार किया जाएगा जिसका लाभ बड़ी संख्यामें शहरवासी ले सकते है। डॉ गिरीश बठीजा,डॉँ निखिल खटवानी, डॉ अलीशा खटवानी, डॉ रोमा दुसेजा व डॉ प्रियांशी लखपति द्वारा मुफ्तडेंटल क्लिनिक में सेवाएं दी जाएगी। गुरुवार दिनांक ३० मई को रात ८ बजे से इस डेंटलव्लिनिक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस क्लनिक का उद्घाटन धनगुरु नानक संत थाहरिया सिंह दरबार साहिब के गादीसर जस्सू भाई साहब, टिल्लू भाई साहब,फिल्म जगत के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता टिप्स के कुमार तौरानी, रनू काराना, उद्योगपति उद्धव रूपचंदानी, महेश अग्रवाल, किशोर खूबचंदानी, उदय करीरा आदि के शुभ हाथों से किया गया। इस उद्घाटन अवसर पर मध्यवर्ती पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवतरे भी पहुंचे थे।