सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उपोषण के संबंध में आयुक्त से मिले आमदार कुमार आयलानी,आमदार के हस्तक्षेप से खुश हुए सेवानिवृत कर्मचारी।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
मनपा के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवापुर्ति के बाद मिलने वाला हिसाब न मिलने के कारण वह काफी परेशान है और मनपा मुख्यालय के सामने कायद्याने वागा संस्था के बैनर तले उपोषण पर बैठे थे। संस्था के राज असरोंडकर ने विधायक कुमार आयलानी को इसकी सूचना दी। शहर के आमदार जोकि समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं वह मौके पर पहुंचे।
आमदार कुमार आयलानी ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों की समस्या को जाना और तत्काल मनपा आयुक्त विकास ढाकने से मुलाकात कर लोगों की समस्या को बताया और समाधान निकालने को कहा। आयुक्त विकास ढाकने ने आमदार को यह आश्वासन दिया कि वह इस विषय को गंभीरता से सुलझाने के लिए प्रयास करेंगे। आमदार कुमार आयलानी के हस्तक्षेप व आयुक्त के आश्वासन से कर्मचारियों में एक आशा जगी है कि उनका हिसाब जल्द मिल सकेगा। वहीं विधायक कुमार आयलानी ने कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया है कि इस विषय मे वह मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री व अन्य संबंधित लोगों को पत्र लिखकर इस समस्या को वरीयता पर हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान राज असरोंडकर, राष्ट्र कल्याण पार्टी के शैलेश तिवारी, प्रहार जनशक्ति पार्टी के स्वप्निल पाटिल व सैकड़ों की संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।