स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान में सफाई मित्र सुरक्षा शिबिर का आयोजन।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA), भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान के तहत उल्हासनगर में सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर (सफाई मित्र सुरक्षा शिबिर) का आयोजन किया गया। यह आयोजन मा. प्रशासक एवं आयुक्त श्री. विकास ढाकणे के आदेशानुसार तथा मा. अतिरिक्त आयुक्त डॉ. किशोर गवस और मा. अतिरिक्त आयुक्त श्री. लेंगरेकर के मार्गदर्शन में किया गया।
दिनांक 26 सितंबर 2024 को दोपहर 12 से 3 बजे तक यह स्वास्थ्य जांच शिविर प्रभाग समिति क्रमांक 4 के कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें प्रभाग समिति क्रमांक 3 और 4 के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस शिविर का आयोजन सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग और वैद्यकीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सहायक सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री. मनीष हिवरे, प्रभाग समिति क्रमांक 3 और 4 के सभी स्वच्छता निरीक्षक, अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज्य संस्थान के प्रतिनिधि और सफाई कर्मियों के साथ कर्मचारी मुकादम भी उपस्थित थे। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की देखभाल और स्वच्छता कार्य में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना था।