अपने फायदे के लिए आमदार ने कटिंग करवाया एक तरफा रोड सिर्फ गार्डन का हिस्सा कटिंग करवाकर कौनसा रोड चौड़ा होने वाला है?



उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कैम्प क्रमांक ३ में स्थित सपना गार्डन के आगे का हिस्सा आमदार ने अपने फायदे के लिए लगभग ८ फुट कटिंग करवाया है बता दें कि पास ही में एक बिल्डिंग है जिसमें आमदार का घर है इस बिल्डिंग में गाड़ी आसानी से अंदर नही जाती है जिसके चलते गार्डन की जगह को कटिंग करके रोड चौड़ा किया जा रहा है जिससे बिल्डिंग की गाड़ी आसानी से अंदर चली जाए, आमदार जी को रास्ता चौड़ा करना दिखा लेकिन रास्तों के बीचोंबीच लगे पवन एडवर्टाइजिंग वाले का बोर्ड नही दिखा, जहा दोनों तरफ से रोड कटिग होना चाहिए वही अपने फायदे के लिए एक तरफा रोड कटिंग करवाया जा रहा है सपना गार्डन कि हालत पुरी तरह से खराब हो चुकी है वाक् करने वालों को काफी दिक्कत हो रही है आखिर ये एक तरफा रोड कटिग करके वो भी सिर्फ गार्डन का हिस्सा बाकी आस-पास की जगह का कोई कटिंग नही इससे शहर को क्या फायदा मिलने वाला है आमदार जी?