स्वच्छ भारत अभियान २.० के तहत उल्हासनगर में “स्वच्छता ही सेवा 2024” का भव्य आयोजन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर, 1 अक्टूबर 2024: स्वच्छ भारत अभियान २.० के अंतर्गत केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी कार्य मंत्रालय (moHUA) के निर्देशानुसार, उल्हासनगर में 30 सितंबर 2024 को “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर के प्रतिष्ठित स्थानों पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों और संस्थाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से की गई, जहाँ से स्वच्छता अभियान के लिए दो समूह बनाए गए। एक समूह फालवर लाइन की ओर बढ़ा, जबकि दूसरा समूह शांतीनगर वेलकम गेट की ओर गया। इस दौरान प्रमुख सड़कों और मार्गों की साफ-सफाई की गई, साथ ही बीच के द्वीपों (रास्ते के डिवाइडर) की भी सफाई की गई।
इस मेगा स्वच्छता अभियान में उल्हासनगर शहर के विधायक श्री कुमार आयलानी, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. किशोर गवस, अतिरिक्त आयुक्त श्री जमीर लेंगरेकर, सहायक सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री मनीष हिवरे, मुख्य बाजार निरीक्षक श्री विनोद केणे, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री एकनाथ पवार, और अन्य विभाग प्रमुखों ने भाग लिया। साथ ही, आर.के.टी. वेदांता, सेवा सदन, एसएचएम कॉलेज के NSS के छात्र-छात्राएं और कई स्वैच्छिक संगठन भी इस अभियान में शामिल हुए।
इस महा स्वच्छता कार्यक्रम में लगभग 800 स्वच्छता कर्मचारी और अन्य प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें स्वच्छता मुकादम, शिक्षक, और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएँ शामिल थीं। यह अभियान सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें नागरिकों को स्वच्छता के महत्व और जिम्मेदारी का संदेश दिया गया।
इस आयोजन को मा. प्रशासक तथा आयुक्त श्री विकास ढाकणे के आदेशानुसार और मा. अतिरीक्त आयुक्त डॉ. किशोर गवस तथा मा. अतिरीक्त आयुक्त श्री लेंगरेकर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।