उल्हासनगर महापालिका में टीडीआर, आरसीसी, डीआरसी घोटाले की जांच के निर्देश।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महापालिका में टीडीआर, आरसीसी, डीआरसी घोटाले, यूडीसीपीआर के उल्लंघन और डीपी प्लान के तहत पास की गई इमारतों की अनियमितताओं को लेकर नगररचना संचालक ने गंभीर संज्ञान लिया है। पुणे स्थित नगररचना विभाग के संचालक ने इन घोटालों और उल्लंघनों की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही नगररचना विभाग के गैरकानूनी कार्यों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रहार जनशक्ति पार्टी के एडवोकेट स्वनिल तेल को भेजे गए पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार के समक्ष कार्रवाई का प्रस्ताव रखा जाएगा।