कब आबंटित होगी सैंकड़ो ज़रूरतमंद महिलाओं को घरघंटी और सिलाई मशीन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर मनपा महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत 3 हजार 298 सिलाई मशीनों और घरघंटियों के लिए महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये थे. आवेदन की जांच के बाद लॉटरी निकाली गई। इसके बाद विभाग ने लॉटरी में पात्र महिलाओं की सूची जारी की। 13 मार्च 2024 को प्रांत कार्यालय परिसर में सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा मशीनों के वितरण का प्रतिनिधिक कार्यक्रम रखा गया था. हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से सिलाई मशीनें और घरघंटियां बांटने का कार्यक्रम बंद कर दिया गया है, ऐसा प्रशासन की ओर से कहा गया था।
लोकसभा चुनाव समाप्त हुये, ग्रेजुएट कॉन्स्टिट्यूएन्सी चुनाव भी समाप्त हुये, 5 जुलाई को दोनों आचारसंहिता समाप्त हो जायेगी, अब कोई बहाना नहीं रहेगा,इसलिये जिन सैंकड़ों महिलाओं को आस में रखा गया है, उन ज़रूरतमंद महिलाओं को घरघण्टी और सिलाई मशीन आबंटित की जाये, वरना 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव है, वहां भी लोकप्रतिनिधियों और नेताओं कार्यकर्ताओं को मुंह दिखाना है।