कल्याण विसर्दंजन घाट पर दंगा नियंत्रण करने के लिए तैनात पुलिस कर्मी अपने पद का दुरुपयोग करती नजर आयी।
कल्याण : नीतू विश्वकर्मा
बता दें विजया दशमी के दिन माता का विसर्जन किया जाता हैं जिसके लिए श्रद्धालु कल्याण विसर्जन घाट पर जाते हैं वही तैनात कुछ महिला पुलिस कर्मी लोगों के साथ बदतमीजी एवं बदसलूखी करती नजर आयी हद तो तब हुई जब उद्देश विकास हिन्दी साप्ताहिक अखबार की मुख्य संपादक मोनिका भगवाने एवं उनकी सुपुत्री के साथ दो महिला पुलिस कर्मी ने धक्का मुक्की की और अपने पावर का दुरुपयोग करने की कोशिश की इस बात का विरोध कर जब उन्होंने विडियो बनाते हुए बताया कि आप पत्रकार के साथ बदतमीजी कर रहे हैं तब वे दोनों महिला पुलिस कर्मी वहाँ से हट गयी और मोनीका भगवाने ने फिर विसर्जन प्रक्रिया पुरी की, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब पुलिस कर्मी एक महिला पत्रकार के साथ ऐसी बदसलूखी कर सकते हैं तो आम जनता के क्या करते होंगे, इस बात पर उद्देश विकास परिवार और दैनिक न्यायकर्ता अखबार के मुख्य संपादक श्री सोमवीर भगवाने कडी निंदा करते हैं, और पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इस विषय को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द इन दोनों महिला पुलिस कर्मी पर योग्य कार्यवाई करें।