उल्हासनगर महानगरपालिका नगररचना विभाग में TDR घोटाला और डीपी रोड पर अनियमित इमारतों के खिलाफ 11 अक्टूबर को ठिय्या आंदोलन।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगरपालिका के नगररचना विभाग में टीडीआर (ट्रांसफर ऑफ डेवलपमेंट राइट्स) घोटाले और डीपी रोड पर प्लान पास की गई इमारतों में हो रहे गैरकानूनी कार्यों को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर गहरा आक्रोश है। इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई न किए जाने के विरोध में 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पुणे के नगररचना विभाग के संचालक के दालन में ठिय्या आंदोलन किया जाएगा।
जनशक्ति पार्टी के ठाणे जिल्हाध्यक्ष एडवोकेट स्वप्नील पाटील के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि नगररचना विभाग द्वारा हो रहे गैरकारभार पर त्वरित कार्रवाई की जाए। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप देने की चेतावनी दी गई है।