चोरी का आयफोन बेचने वाले उल्हासनगर के दो डीलर्स कल्याण मे गिरफ्तार।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
चोरी का आयफोन बेचने वाले उल्हासनगर के दो मोबाइल डीलर्स को कल्याण की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । यह दोनों चोरी का मोबाइल बेचा करते थे। फ्लिप कार्ड में काम करने वाले एक लड़के ने कई आयफोन गोदाम से चोरी कर लिया और उसे उल्हासनगर के डीलर जय माता दी मोबाइल दुकानदार के भांजे ममता मोबाइल के चालक दीपक चंचलानी और राज मोबाइल के चालक कमल हरचंदानी को बेच दिया। दीपक चंचलानी और कमल हरचंदानी ने दोनों मोबाइल को कस्टमर को बेचकर फंसा दिया मोबाइल चोरी होने का मामला कल्याण बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आयफोन उपयोग करने वालों से पूछताछ किया कि तुमने मोबाइल कहां से खरीदा है इसके बाद कस्टमर ने दीपक चंचलानी और कमल हरचंदानी का नाम बताया इन दोनों से पता चला की फैयाज शेख ने इनको आयफोन भेजा था पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो आय फ़ोन मोबाइल भी बरामद किया है अब यह तीनों पुलिस रिमांड पर है दीपक चंचलानी की दुकान चोपड़ा कोर्ट के पीछे मधुसूदन आश्रम के बाहर ममता मोबाइल नमक दुकान है और कमल हरचंदानी की दुकान राहुल नगर उल्हासनगर एक टेलीफोन एक्सचेंज के पास में है यह दोनों लोग इसी तरह का मोबाइल बेचते हैं जिसका भंडाफोड़ कल्याण बाजार पेठ पुलिस ने किया है और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है और बाकी लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।