वरुण सरदेसाई पर टिप्पणियों से युवासेना में नाराजगी, नीरज कुमार का कड़ा जवाब।

कल्याण : नीतू विश्वकर्मा
शिवसेना के वरिष्ठ नेता वरुण सरदेसाई के खिलाफ की गई टिप्पणी पर युवासेना के नेताओं में नाराजगी बढ़ती नजर आ रही है। युवासेना के शहर अधिकारी, कल्याण पूर्व और शिवसेना अक्कलकुवा विधानसभा प्रमुख, अधिवक्ता नीरज कुमार ने उल्हासनगर के कुछ प्रवक्ताओं पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “उल्हासनगर के गलीछाप प्रवक्ताओं को अपनी लायकी में रहकर बोलना चाहिए।”
यह बयान तब आया जब उल्हासनगर के कलानी परिवार के करीबी कमलेश निकम ने शिवसेना नेता वरुण सरदेसाई पर विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से युवासेना के कार्यकर्ताओं में असंतोष फैल गया, जिसके बाद नीरज कुमार ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की।
युवासेना के इस कड़े रुख से यह साफ है कि पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ किसी भी अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगी। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह बयान शिवसेना और युवासेना के बीच आंतरिक एकता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।