राधेश्याम गौशाला में स्वामी श्री देवप्रकाश जी महाराज स्वामी द्वारा गोपाष्टमी मनाई गई।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गौ-चारण लीला आरम्भ की थी, इस दिन बछड़े सहित गाय का पूजन करने का विधान है।
उल्हासनगर की प्रसिद्व राधेश्याम गौशाला में स्वामी श्री देवप्रकाश जी महाराज स्वामी द्वार प्रातः काल ही गौओं और उनके बछड़ों की सेवा की, गायों को सजाया गया, गौशाला में प्रातः काल ही धूप, दीप, पुष्प, अक्षत, रोली, गुड, जलेबी, वस्त्र और जल से गौ माता की पूजा की, गौ माता की परिक्रमा की और भजन कीर्तन द्वारा गोपाष्टमी का समापन हुआ।
उक्त अवसर पर नीरज महाराज, दिपक महाराज, जयकुमार जैसवानी, राजु पाल उपस्थित रहे।