समाजसेवी श्री नंदलाल वाधवा बने ठाणे विभाग आरपीआई उपाध्यक्ष।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी श्री नंदलाल वाधवा उल्हासनगर में एक सफल उद्यमी और वरिष्ठ समाजसेवक के रूप में कार्यरत हैं। सनद सीडी घोटाला, एसडीओ के खिलाफ जेल भरो आंदोलन, धोकादायक ईमारतों का मामला, डेवलपमेंट प्लान और रेग्युलराइज़ेशन जिआर लागु करने हेतु हुये अनेक आंदोलनों में इनका सक्रिय सहभाग रहा, बिल्डर डेवलपर होने के नाते 45 वर्षों से ज़्यादा उद्योग व्यवसाय का अनुभव है। मिलन ग्रुप के वे चेयरमैन हैं। सिंधी समाज सहित सभी समाज में समाजसेवा का उन्हें लंबा अनुभव है।
उनके आने से सिंधी समाज को आरपीआई से जुड़कर कई कार्य करने का अवसर मिलेगा और समाज मे एक मैत्रीपूर्ण वातावरण निर्माण होगा, केंद्रीय राज्य मंत्री ना. रामदास आठवले के नेतृत्व आज उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी में ना. रामदास आठवले का शुभ आशीर्वाद लेकर जाहिर प्रवेश किया था, और अबउन्हें ठाणे विभाग आरपीआई उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है,
इससे आरपीआई कार्यकर्ताओ और सिंधी समाज मे खुशी की लहर है।