श्री राम कथा में शामिल हुए महेश सुखरामानी,कथा व्यास से लिया आशीर्वाद।



कल्याण : नीतू विश्वकर्मा
कल्याण सारिका लांस टेल्को सर्विस सेंटर म्हारल गांव में प्रेरणा महिला भागवत समिति एवं समस्त समाज द्वारा श्री राम कथा का संगीत मय आयोजन किया गया है । यह श्रीराम कथा 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रखी गई है। श्री राम कथा का अमृत वचन सुनने के लिए महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामानी आज शाम शुक्रवार को पहुंचे। महेश सुखरामानी ने कथा व्यास श्री गायत्री नंदन जी महाराज को शाल पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया । इस मौके पर कथा व्यास श्री गायत्री नंदन जी महाराज ने महेश सुखरामानी को आशीर्वाद देते हुए शाल पहनाकर उनका स्वागत किया। संगीत मय श्री राम कथा शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक रखी गई है। इस मौके पर किशन पमनानी, पहिलाज रत्नानी सहित श्री राम कथा सुनने के लिए सैकड़ो लोग शामिल थे।