देश के 15 युवा समाजसेवीयों को ‘प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवार्ड’ से किया गया सम्मानित।


उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
पिछले छह वर्षों की तरह इस वर्ष भी ‘प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवार्ड सेरेमनी’ और ‘नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह आयोजन 3 से 5 जनवरी, 2025 तक वेदांता कॉलेज, विठ्ठलवाड़ी में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘यंगिस्तान फाउंडेशन’ द्वारा किया गया, जो देशभर में समाजसेवा के लिए समर्पित है।
इस बार देश के 12 राज्यों से 15 युवा समाजसेवीयों को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए ‘प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। ये सभी युवा अपने-अपने राज्यों में समाज की भलाई के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।
इस साल सम्मानित युवाओं में चंडीगढ़ की आरती, उत्तर प्रदेश के आलोक पटेल, महाराष्ट्र के आनंद किरण इंद्रलाल वर्मा और हर्षल ढोके, मध्य प्रदेश की आरती राजावत और दीक्षा चौरसिया, गुजरात के चौहान किरण रामबहादुर, ओडिशा के जसोबंता राणा, बिहार के नवीन कुमार साहनी और प्रवीण कुमार झा, जम्मू-कश्मीर की नव्या और अभिषेक गुप्ता, राजस्थान की रिनिका कंवर राजावत और छत्तीसगढ़ के विनोद कुमार टेम्बुलकर शामिल हैं।
यह छठा वर्ष है जब ‘प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवार्ड सेरेमनी’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल युवा प्रतिभाओं को पहचान देने का एक मंच है, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी करता है।