संत साधु वासवानी जी की प्रतिमा की गरिमा बचाने का बड़ा कदम, अनधिकृत बैनर-होर्डिंग्स पर लगेगी रोक।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के गोल मैदान स्थित सिंधी समाज के महान संत परम पूज्य दादा साधु वासवानी जी की प्रतिमा के बाहर अनधिकृत बैनर और होल्डिंग्स लगाने की प्रथा पर रोक लगाने के लिए एक अहम बैठक आयोजित की गई। दिनांक 30 दिसंबर 2024 को USA व्यापारी संस्था के अध्यक्ष दीपक दयालदास छतलानी के नेतृत्व में उमपना व प्रभाग समिति 1 के साथ यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
इस अवसर पर आयुक्त महोदय और संबंधित अधिकारियों ने पूर्ण आश्वासन दिया कि प्रतिमा के आसपास की गरिमा बनाए रखने के लिए अनधिकृत बैनर और होल्डिंग्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला संत वासवानी जी की प्रतिमा के प्रति समाज के सम्मान और संवेदनशीलता को बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सिंधी समाज और व्यापारिक समुदाय ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे सामुदायिक एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बताया है।