राजपुत्र अमित ठाकरे के हाथों मनसे की प्रेरणादायी कैलेंडर का विमोचन।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की प्रेरणादायी कैलेंडर का विमोचन आज राजपुत्र श्री अमित राजसाहेब ठाकरे के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस विशेष कैलेंडर को मनसे के महानगर संघटक मैनुद्दीन शेख के प्रयासों से तैयार किया गया है। कैलेंडर में जनसामान्य के लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में पराजय से निराश हुए लोगों को प्रेरणा देने वाले विचार शामिल हैं।
इस अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता और युवा, सुसंस्कृत एवं अध्ययनशील व्यक्तित्व श्री अमित ठाकरे के साथ रस्ते, साधन-सुविधा व आस्थापना विभाग के अध्यक्ष श्री योगेश परुळेकर, विजय जाधव, और योगेश चिले की उपस्थिति में यह विमोचन मनसे मुख्यालय राजगड कार्यालय में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में उल्हासनगर मनसे के महानगर संघटक मैनुद्दीन शेख, विभाग अध्यक्ष कैलास घोरपडे, शाखा अध्यक्ष दीपेश धारिवाल, विभाग संघटक जगदीश माने, रोहित सिंह, दिनेश व्हनखंडे, और अन्य महाराष्ट्र सैनिक उपस्थित रहे।
यह कैलेंडर न केवल योजनाओं की जानकारी देता है, बल्कि सकारात्मक विचारधारा के माध्यम से समाज को प्रगति की दिशा में प्रेरित करने का संदेश भी देता है।