कल्याण-पनवेल लोकल ट्रेन सेवा की मांग, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने दिया आश्वासन।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कल्याण लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे से मुलाकात के दौरान कल्याण लोकसभा सचिव श्री हरजिंदर सिंह भुल्लर (विक्की) ने कल्याण से पनवेल के बीच लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस रूट पर लोकल सेवा शुरू होने से हजारों विद्यार्थियों और नागरिकों को आवागमन में हो रही समस्याओं से निजात मिलेगी और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इसके साथ ही, शहाड़ रेलवे स्टेशन से सी ब्लॉक तक प्रस्तावित रेलवे की चार लाइनों को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में भय का माहौल है। यहा रहने वाले लोग पिछले 40 से 50 वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं। श्री भुल्लर ने मांग की कि भविष्य में रोड वाइडनिंग के कारण प्रभावित होने वाले स्थानीय निवासियों को उचित मुआवजा दिया जाए।
सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उल्हासनगर आयुक्त और रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर युवासेना कल्याण जिला अधिकारी श्री जितेंद्र पाटील, स्थानीय विभाग प्रमुख श्री विनोद सालेकर, श्री प्रमोद पांडेय, शिवसेना वैद्यकीय शहर समन्वयक श्री बिपीन सिंह, शाखा प्रमुख सुमित सिंह और अन्य स्थानीय शिवसैनिक उपस्थित थे।