Ulhasnagar

हिंदी भाषी फाउंडेशन की तरफ से सभी मान्येवार को भवन बनने की मांग के साथ 30 तारिक का निमंत्रण दिया।

 























उल्हासनगर:- नीतू विश्वकर्मा

चंद्रशेखर आजाद यु.पी. भवन बनाने हेतू, महानगरपालिका भुमी सर्वे नं ५३ जो अॅन्टालिया के पास है या अन्य जगहपर भुमी आवंटित करने हेतू।

हिंदी भाषी फाउंडेशन व्दारा हम आपसे नम निवेदन कर रहे है की, उल्हासनगर शहर सहीत अन्य आसपास के परिसर में बड़े पैमाने पर हिंदी भाषी समाज के लोग रहते है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए उल्हासनगर महानगरपालिका के २०१९-२० के बजट में प्रशासन व्दारा चंद्रशेखर आजाद यु.पी. भवन बनाने हेतू ३ करोड की गशी प्रस्तावीत की गयी है। हिंदी भाषी फाउंडेशन की मांग है की चंद्रशेखर आजाद यु.पी. भवन के लिए सर्वे नं ५३ या अन्य कोई जगह पर जल्द से जल्द भुमी आवंटित किया जाये ताकि इस भवन का हिंदी भाषी समाज के लोगों को लाभ मिल सके।

इस समाजहित कार्य के लिए आप जल्द से जल्द फैसला लेकर हिंदी भाषी समाज को उपकृत करेंगे ऐसी आशा है।

हिंदी भाषी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष पांडेय ओर सभी पदाधिकारी के साथ जाकर उल्हासनगर महानगर पालिका तथा सभी निवेदन पत्र में शामिल लोगो को आज जाकर भवन के लिए अपना साथ देने का प्रस्ताव ओर 30 तारिक के प्रोग्राम माता की चौकी में आने का निमंत्रण दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights