दैनिक हिंदमाता के संपादक पंजू बजाज पर जानलेवा हमला, चार पर केस दर्ज।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के कैंप 3 क्षेत्र में स्थित दैनिक हिंदमाता के संपादक पंजू बजाज पर कल रात (26 जनवरी) जानलेवा हमला हुआ। यह हमला उस समय हुआ जब पंजू बजाज अपने समाचार कार्यालय के पास थे। आरोप है कि मुख्य आरोपी प्रेम उर्फ गोटा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बजाज पर पिस्तौल जैसी वस्तु दिखाते हुए धारदार हथियार और स्टील रॉड से हमला किया। इस हमले में बजाज गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का कारण बताया जा रहा है कि पंजू बजाज ने कुछ दिन पहले ‘लूटमार’ और ‘दरोडेखोरी’ (रॉबरी एंड डकैती) की शिकायत पुलिस को दी थी, जिससे आरोपी नाराज थे। पुलिस के मुताबिक, मुख्य साजिशकर्ता प्रेम उर्फ गोटा सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे ने जानकारी देते हुए कहा, “मुख्य आरोपी सहित सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और एक को हिरासत में लिया गया है बाकी तीन फरार बताए जा रहे है। मामले की गहन जांच की जा रही है।”
इस हमले की उल्हासनगर दैनिक पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा की है। संघ के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा, “हम पंजू बजाज पर हुए हमले की निंदा करते हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो पत्रकार संघ डीसीपी कार्यालय के बाहर जन आंदोलन करेगा।”
इस घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं।