ArticleBest WishesBreaking NewscelebratingHeadline TodaypoliticsreligionSocial
दगडूशेठ गणपति मंदिर में महेश सुखरामनी ने किया दर्शन,राम जव्हारानी ने की गणेश भगवान से प्रार्थना।


उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
पुणे के प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामनी अपने साथियों के साथ दर्शन करने पहुंचे । महेश सुखरामनी ने प्रथम देवता गणेश भगवान का पूजा अर्चना करते हुए प्रार्थना किया कि उल्हासनगर शहर में सदैव खुशहाली बनी रहे और शांति हमेशा कायम रहे। राम जव्हारानी ने गणेश भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि गणेश भगवान सबकी मनोकामना पूरा करें इस मौके पर मंदिर के चैयरमैन सुनील रासने,आमदार हेमन्त रासले द्वारा महेश सुखरामनी और राम जव्हारानी का स्वागत सत्कार किया गया इस मौके पर पुणे के पत्रकार विनोद रोहानी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।