हेमू कालाणी जैसे व्यक्तित्व देश की धरोहर : जगदीश तेजवानी



उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज अमर शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस 21 जनवरी को उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन की तरफ़ से आयोजित आदरांजली कार्यक्रम में हेमू कालाणी के फाउंटेन स्थित पुतले पर फूलमाला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी व अद्भुत क्षमता के धनी को याद किया गया ।
शहीद हेमू कालाणी के आदरांजली के समय उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , कुलदीप आयालसिंघानी,सिंधु यूथ सर्कल के सुन्दर डंगवानी , सिंधु राजपाल , वीटी प्रोडक्शन के दीपक वाटवाणी , परमानंद गेरेजा ,k माधु चेतवानी , न्यू इंग्लिश स्कूल के प्रकाश गुरनानी , सिंधु सपूत वधयो गजवाणी , अजय चिमनानी ठाकुर चाँदवानी सहित कई गणमान्य नागरिक व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने फूलमाला अर्पण कर आदरांजली दी व उनके जीवन के कार्यों को याद किया व देशभक्ति का जज़्बा जैसे हेमू कालाणी में था वह अपनाने का संदेश दिया