उल्हासनगर परिमंडल 4 में लॉज की आड़ में देहव्यापार, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर परिमंडल 4 के अंतर्गत कई लॉजों में खुलेआम देहव्यापार चलने का गंभीर मामला सामने आया है। स्थायी विवादित लॉज जैसे सैफायर इन, धर्म पैलेस, डायना, तिल सन,ब्ल्यू बैरी,नंदिनी पैलेस, कोहिनूर,सीमा,संगम, डेला, माया, मनीषा, सूर्य लॉज, पूनम लॉज, सितारा (ओंकार), वृन्दावन आदि पर इस अवैध गतिविधि को संचालित करने के आरोप लग रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन लॉजों में हर रात 8 बजे के बाद ग्राहकों की मांग के अनुसार महिलाओं को उनके साथ भेजा जाता है, जिससे देहव्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवैध व्यवसाय से संबंधित खबरें बार-बार सामने आने के बावजूद, स्थानीय पुलिस की ओर से कोई ठोस जांच या कार्रवाई नहीं होती दिखाई दे रही है।
कुछ लॉज मालिकों के कथन के अनुसार, वे पुलिस को “सेक्शन” (रिश्वत) देने का दावा करते हैं, जिसके चलते उन्हें किसी कार्रवाई का भय नहीं है।
उल्हासनगर परिमंडल 4 के पुलिस उपायुक्त से अपील की जा रही है कि वे संबंधित लॉज पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की सख्ती से जांच करें और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। इस पहल से खुलेआम चल रहे इस अवैध देहव्यापार पर रोक लगाई जा सकेगी।