बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला : जगदीश तेजवानी



उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज वी टी सी बैडमिंटन ग्रुप की तरफ़ से एक शानदार बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन तालुका क्रीड़ा संकुल उल्हासनगर जो कि डॉ. बालाजी किनिकर के सहयोग से बना उसमें किया जिसमें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों की हौसला अफ़जाई की इस बेहद सफ़ल आयोजन में अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , सी.ए. हीरो मूलचंदानी , सी.ए. नवीन कुकरेजा , रवि जेसवानी ,अनिल माखीजा , हिंदुस्तान होल्डिंग के दीपक भटीजा , सिद्धार्थ एंटरटेनमेंट के सिद्धार्थ मिश्रा , डॉ. गुँजन डोडवाणी , डॉ. विराज पमनानी , डॉ. चन्दन वाटवाणी , रवि कटारिया , सहित कई गणमान्य व ज़िला लेवल के प्रतियोगी व दो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल रहे।
बैडमिंटन डबल टूर्नामेंट में विनर अजय- शिवल , रनरअप आनंद -विकास , सेकंड रनरअप जय-कृष्णा , बिलो 35 विनर सोहम-सुदर्शन व रनरअप वसीम-चंदू सेकण्ड रनरअप अभिषेक-ओमकार रहे । इस मौक़े पर ( डॉ.-सी.ए. की संस्था ने ) उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का उनके सदैव सहयोग के लिये सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया