नववर्ष की प्रेरणादायक दिनदर्शिका का भव्य लोकार्पण सांसद श्रीकांत शिंदे के करकमलों द्वारा सम्पन्न।


उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
युवासेना उल्हासनगर शहर अध्यक्ष राजेंद्र (बाळा) श्रीखंडे की ओर से आयोजित भव्य कार्यक्रम में नववर्ष की दिनदर्शिका का लोकार्पण कार्यसम्राट सांसद श्रीकांतजी एकनाथ शिंदे के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें युवासेना कल्याण जिला अध्यक्ष जितेन पाटील, शिवसेना महानगर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, शिवसेना उपजिला प्रमुख श्री. दिलीप गायकवाड, और शिवसेना उपशहर प्रमुख संदीप गायकवाड प्रमुख रूप से शामिल थे।
लोकार्पण के दौरान उपस्थित मान्यवरों ने इस दिनदर्शिका की सराहना करते हुए कहा, “यह दिनदर्शिका समाज के लिए एक दिशादर्शक साबित होगी और नववर्ष की प्रेरणादायक शुरुआत में अहम भूमिका निभाएगी।”
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और उपस्थित जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन ने युवासेना की समाजसेवा और संगठनात्मक क्षमता को एक बार फिर से प्रदर्शित किया।