Headline TodayIllegal ConstructionUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर में आरसीसी पद्धति से बनी तीन अनधिकृत दुकानों का मामला सामने आया।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर-1 के प्रभाग समिति क्रमांक 1, पैनल क्रमांक 2 में स्थित ढोलुराम दरबार के पास, वाटिका बार के समीप, बेरेक क्रमांक 221 में आरसीसी प द्धति से निर्मित तीन अनधिकृत दुकानों का मामला प्रकाश में आया है।
क्या प्रभाग अधिकारी अलका पवार और प्रभाग मुकादम राजू मोरे इन अनधिकृत दुकानों पर करवाई करेंगे । निर्माण कार्य ठेकेदार बाबू माखिजा द्वारा किया गया है।
प्रशासन द्वारा इन अनधिकृत दुकानों पर उचित कार्रवाई की जाने की संभावना जताई जा रही है।