महाशिवरात्रि आयोजन हेतु उल्हासनगर महानगरपालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न।



उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आगामी महाशिवरात्रि उत्सव के मद्देनज़र, उल्हासनगर महानगरपालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन स्थायी समिति सभागृह, उल्हासनगर महानगरपालिका में किया गया। यह बैठक मा. प्रशासक तथा आयुक्त सौ. मनिषा आव्हाळे के आदेशानुसार और मार्गदर्शन में अतिरिक्त आयुक्त श्री किशोर गवस की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर्व पर अम्बरनाथ स्थित शिवमंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। भाविकों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, यातायात नियमन, दिशा निर्देशक बैनर, बुनियादी सुविधाएं, मोबाइल मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, अग्निशमन सेवा, स्वच्छता आदि से संबंधित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर विचार किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में महापालिका उप-आयुक्त सौ. विशाखा मोटघरे, सहायक आयुक्त एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अजय साबळे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री शंकर वामन आवताडे (मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन), श्री अनिल जगताप (हिललाइन पुलिस स्टेशन), पुलिस निरीक्षक श्री तुकाराम पादीर (शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन), विक्रम गौड़ (विलवाड़ी पुलिस स्टेशन), प्रभाग अधिकारी श्री गणेश शिंपी, श्री मनिष हिवरे, श्रीमती सलोनी निवकर, कार्यकारी अभियंता (विद्युत) श्री हनुमंत खरात, वैद्यकीय अधिकारी श्रीमती मोहनी धर्मा, शहर अभियंता तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित विभागों के समन्वय पर बल दिया गया।