आमदार कुमार आयलानी द्वारा टैक्स भरने के लिए अभय योजना शुरू करने की मांग।


उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
संपत्ति कर व पानी का बिल भरने के लिए अभय योजना की शुरुवात की जाए ऐसी मांग आमदार कुमार आयलानी द्वारा मनपा आयुक्त से की गई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से इसे जल्द लागू करते हुए 31 मार्च तक जारी रखने की मांग की है।
आमदार कुमार आयलानी ने मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले को पत्र लिखकर कहा कि अभय योजना शुरू किए जाने से जहां आम आदमी को ब्याज व जुर्माने से मुक्ति मिल सकेगी वहीं चालू आर्थिक वर्ष में मनपा की तिजोरी में अधिक से अधिक धन एकत्र हो सकेगा जो मनपा के विकास में सहायक होगा। शहर के तमाम ऐसे लोग हैं जो संपत्ति व पानी के कर (टैक्स) को भरना चाहते हैं लेकिन दंड व जुर्माने की बड़ी रकम के कारण इसे भरने में अक्षम हैं। आमदार कुमार आयलानी ने यह आशा व्यक्त की है कि आम जनता की राहत के लिए मनपा आयुक्त द्वारा शीघ्र इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा।