मनसे की मांग: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ जैसे अश्लील कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंध।



उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ जैसे अश्लील कार्यक्रमों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मनसे का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में अश्लीलता और अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मनसे नेताओं का कहना है कि वर्तमान में YouTube सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर इस तरह के कई कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं, जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मनोरंजन के नाम पर धूमिल कर रहे हैं। इसके अलावा, इन कार्यक्रमों की बढ़ती टीआरपी से प्रेरित होकर कुछ लोग अश्लीलता को सामान्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी अपराध की ओर आकर्षित हो रही है।
आजकल इंटरनेट की आसान उपलब्धता के कारण घरों में छोटे बच्चे भी मोबाइल और टेलीविजन के माध्यम से ऐसे कार्यक्रम देख रहे हैं, जिससे उनकी मानसिकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मनसे नेताओं का कहना है कि यदि इस तरह के कंटेंट पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में समाज को गंभीर संकटों का सामना करना पड़ सकता है।
मनसे ने सरकार से मांग की है कि ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ जैसे कार्यक्रमों के निर्माताओं, निर्देशकों और इसमें काम करने वाले कलाकारों पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, YouTube या अन्य डिजिटल प्लेटफार्मों पर ऐसे कार्यक्रमों के प्रसारण को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं।
इस मांग को लेकर मनसे की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जिलाध्यक्ष बंडू देशमुख, जिला संघटक दिलीप थोरात, शहर अध्यक्ष संजय घुगे, उपशहर अध्यक्ष मुकेश शेठपलानी, रवि पाल, विभाग अध्यक्ष देवा तायडे, शाखा अध्यक्ष अजय वानखेड़े समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनसे ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इस विषय पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।