Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

ठाणे जिला नियोजन समिति की बैठक में विधायक कुमार आयलानी ने शहर विकास के लिए रखी मांग, मनपा की नई इमारत के लिए 200 करोड़ की निधि मंजूर।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा

ठाणे जिला नियोजन समिति की बैठक बुधवार को जिले के पालक मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विधायक कुमार आयलानी ने शहर के समग्र विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और आवश्यक निधि आवंटन की मांग रखी। बैठक में जिलाधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव अशोक शिंगारे, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, विधायक संजय केलकर, सुलभा गायकवाड़, निरंजन डावखरे, किसन कथोरे, ज्ञानेश्वर म्हात्रे, उल्हासनगर मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले, कल्याण-डोंबिवली मनपा आयुक्त इंदुरानी जाखड़ समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विधायक कुमार आयलानी ने बैठक में शहर की इमारतों के रेगुलराइजेशन और रेडी रेकनर रेट का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने नागरिकों को राहत देने के लिए अनुकूल रेट निर्धारण करने की मांग की। इस पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले को निर्देश दिया कि इस विषय को प्राथमिकता से हल किया जाए। आयुक्त ने बताया कि इस प्रक्रिया को पहले ही प्रारंभ कर दिया गया है।

मनपा की वर्तमान जर्जर इमारत के स्थान पर नई इमारत के निर्माण की मांग पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने 200 करोड़ रुपये की प्राथमिक निधि स्वीकृत करने की घोषणा की। आयुक्त मनीषा आव्हाले ने कहा कि मनपा को अस्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

बैठक में विधायक कुमार आयलानी ने शहर के समग्र विकास को लेकर कई अहम मुद्दे उठाए और उनके समाधान हेतु निधि की मांग की—

✅ रेगुलराइजेशन प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर
✅ शहर में नई सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए बजट आवंटन
✅ एंटीलिया श्री विसर्जन घाट को पर्यटन स्थल घोषित कर उसका विकास
✅ मेट्रो ट्रेन परियोजना को शीघ्र शुरू करने की मांग
✅ 140 द.ल. लीटर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विशेष बैठक बुलाने का आग्रह
✅ मध्यवर्ती अस्पताल में नई ओपीडी इमारत (तल + तीन मंजिला) का निर्माण
✅ शांति नगर से साईं बाबा मंदिर तक उड़ान पुल (फ्लाइओवर) का निर्माण
✅ शहर के लिए स्वतंत्र जल स्रोत विकसित करने की योजना
✅ मध्यवर्ती अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर 400 बेड तक विस्तार
✅ डायलिसिस विभाग में आरओ प्लांट की स्थापना
✅ आरटीओ कार्यालय के निर्माण की मांग
✅ मनपा के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का आग्रह

विधायक कुमार आयलानी ने शहर के नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता देने और अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया कि सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र अमल में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights