Breaking NewsCelebration dayfestivalHeadline TodayLife StyleMaharashtraMumbainationalpoliticsreligionSocialUlhasnagar Breaking NewsUlhasnagar festival

छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारूढ़ प्रतिमा का मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर बदलापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारूढ़ प्रतिमा का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। मुरबाड़ विधानसभा के आमदार किसन कथोरे के विशेष प्रयासों से इस प्रतिमा को लगाया गया है। इस विशेष उद्घाटन के आयोजन में उल्हासनगर के आमदार कुमार आयलानी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

उद्घाटन के दौरान अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज जो स्वदेश, स्वधर्म व स्वतंत्रता को हैम जी रहे हैं यह छत्रपति शिवाजी महाराज की देन है। टैक्स के बारे में उन्होंने जो नियम बनाए वह आज भी अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि बदलापुर तक मेट्रो के काम को जल्द ही गति दी जाएगी तथा उल्हास क्षेत्र में पानी के स्रोत को नियोजित करके उसका उपयोग लाभकारी सिद्ध होगा।

इस अवसर पर सांसद बाल्या मामा, आमदार किसन कथोरे, आमदार कुमार आयलानी, निरंजन डावखरे, ज्ञानेश्वर पाटिल, प्रमोद हिंदूराव, जिलाधिकारी अशोक शिंगारे समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights