उल्हासनगर गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की संस्थापक देवी चित्रलेखा जी का भव्य स्वागत एवं सम्मान

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर स्थित साईं वसणशाह दरबार में प्रसिद्ध आध्यात्मिक कथावाचक एवं गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की संस्थापक देवी चित्रलेखा जी का आगमन हुआ। इस अवसर पर साईं गुरमुख दास साहब की रजत जयंती एवं वार्षिक वर्सी समारोह के अंतर्गत श्रीराधा रस अमृत कथा का भव्य आयोजन किया गया।
इस तीन दिवसीय भक्ति महोत्सव का शुभारंभ बाबा साईं कालीराम साहब की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने आध्यात्मिक लाभ लिया। समारोह में उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह के दौरान, समाज में आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार-प्रसार एवं गौ माता की सेवा हेतु समर्पित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल के पावन कार्यों के लिए देवी चित्रलेखा जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जगदीश तेजवानी ने उन्हें सम्मानचिन्ह भेंट कर उनके योगदान की सराहना की।
यह भव्य आध्यात्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव साबित हुआ, जहां भक्तों ने कथा श्रवण कर आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त किया।