उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त ने उद्यानों और विद्यालय का किया निरीक्षण।




उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासक एवं आयुक्त श्रीमती मनीषा आव्हाळे (भा.प्र.से), उप-आयुक्त श्रीमती विशाखा मोटघरे, सहायक आयुक्त श्रीमती मयुरी कदम और उद्यान अधीक्षक श्री निशिकांत कांबळे ने आज सुबह 11:00 बजे शहर के विभिन्न उद्यानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्रीमती मनीषा आव्हाळे ने राजीव गांधी उद्यान (सपना गार्डन), नेताजी गार्डन (प्रभात गार्डन), साई वसंत शाह उद्यान (705 गार्डन), इंदिरा गार्डन और लाल लोई उद्यान का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने, बच्चों के खेलने के लिए नए झूले लगाने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठक क्षेत्र (कट्टा) बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, आवश्यक मरम्मत कार्यों को भी तत्काल पूरा करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने महानगरपालिका शाला क्र. 5 का भी दौरा किया। उन्होंने विद्यालय में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने और छात्रों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
महानगरपालिका द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों के रखरखाव को लेकर की जा रही यह पहल नागरिकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।