Best WishescelebratingCelebration dayfestivalHeadline TodayLifestylenationalpoliticsreligionSocialUlhasnagar Breaking NewsUlhasnagar festivalUMC Breaking news

उल्हासनगर में छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती पर “जय शिवाजी-जय भारत” पदयात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ।

उल्हासनगर – नीतू विश्वकर्मा

छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर बुधवार, 19 फरवरी 2025 को उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा भव्य “जय शिवाजी-जय भारत” पदयात्रा एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

सुबह 08:00 से 10:00 बजे तक आयोजित पदयात्रा उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय से प्रारंभ होगी और चोपडा कोर्ट, गोल मैदान, नेहरू चौक, फर्नीचर मार्केट, शिवाजी चौक, कल्याण-अंबरनाथ रोड, मीरा हॉस्पिटल होते हुए पुनः महानगरपालिका मुख्यालय पर समाप्त होगी।

सुबह 10:00 बजे उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय में मा. प्रशासक तथा आयुक्त द्वारा छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया जाएगा। इसके बाद उल्हासनर ३ कल्याण-अंबरनाथ रोड स्थित प्रतिमा पर भी अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सुबह 10:15 से दोपहर 12:00 बजे महापालिका शालाओं के विद्यार्थियों द्वारा पोवाड़ा गायन, देशभक्ति गीत, पारंपरिक नृत्य, लेज़ीम प्रदर्शन एवं वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत गायन से होगी, जिसके दौरान सभी उपस्थित लोगों को सावधान मुद्रा में खड़े रहकर सम्मान प्रकट करने का अनुरोध किया गया है।

उल्हासनगर महानगरपालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

जनसंपर्क विभाग ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों से कार्यक्रम की कवरेज हेतु उपस्थिति की अपील की है। साथ ही, नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights