पुणे के झूलेलाल मंदिर में महेश सुखरामनी और राम जव्हारानी ने किया पूजा अर्चना।




पुणे : नीतू विश्वकर्मा
पुणे के वनवाड़ी शहर मे प्रसिद्ध विमला जीवन झूलेलाल हिंदू मंदिर में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामनी और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष राम जव्हारानी ने दर्शन और झूलेलाल भगवान की पूजा अर्चना किया। ताकि सभी लोग सदैव खुशहाल रहे। अपने बीच में महेश सुखरामनी को पाकर कई लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा और वह सभी लोग महेश सुखरामनी और राम जव्हारानी की सराहना करते रहे। जबकि महेश सुखरामनी ने पूजा अर्चना करते हुए कहा की सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल भगवान सभी लोगों के ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और सदैव सभी लोग खुशहाल रहे। इस मौके पर झूलेलाल मंदिर की ट्रस्टी मीनल ठाकुर द्वारा महेश सुखरामनी और राम जव्हारानी का स्वागत सत्कार किया। मीनल ठाकुर ने महेश सुखरामनी और राम जव्हारानी से विचार विमर्श करते हुए कहा कि सिंधी समाज की जो भी परंपराएं हैं वह इस मंदिर से हमेशा चलती रहे। यही इस मंदिर की यह खासियत है और इस मंदिर से सिंधी समाज के लोग देश विदेश से भी जुड़े हुए हैं।