उल्हासनगर में युवासेना को मिली नई मजबूती, एडवोकेट महेश फुंदे बने शहर अधिकारी।




उल्हासनगर – नीतू विश्वकर्मा
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख माननीय बाळासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख माननीय उद्धव साहेब बाळासाहेब ठाकरे के आदेशानुसार, जिल्हाप्रमुख माननीय श्री धनंजय बोडारे (आबा) के मार्गदर्शन में एवं युवासेना जिल्हाधिकारी माननीय श्री भाऊ मात्रे की अनुशंसा पर एडवोकेट महेश फुंदे को उल्हासनगर युवासेना शहर अधिकारी (पश्चिम) के पद पर नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के साथ ही एड. महेश फुंदे को शहर में युवासेना की संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने और युवाओं की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी नेतृत्व ने विश्वास व्यक्त किया है कि वे युवासेना की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे।
इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एड. महेश फुंदे को बधाई दी और उनके नेतृत्व में युवासेना के और अधिक सशक्त होने की उम्मीद जताई।



