उल्हासनगर मुस्लिम जमात,उल्हासनगर मुस्लिम कब्रस्तान कमिटी और महाराष्ट्र पुरोगामी मुस्लिम समाज संघटना की और से किया गया शहर वासियों का आभार प्रकट।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
दिनांक ११/०४/२०२४ को उल्हासनगर शहर में “रमजान ईद” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।सभी शहरवासियों ने मिलजुल कर मुस्लिम भाइयों के साथ ईद जैसे पावन त्यौहार को मनाया।
शहर के डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस डा सुधाकर पाथरे साहब के मार्ग दर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री. अमोल कोली साहब ,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. कृष्ण तम्हाने साहब पुलिस निरीक्षक क्राइम ब्रांच श्री गोडसे साहब तथा सभी पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर मस्जिदों में जाकर गुलाब के फूलों से मुस्लिम भाइयों का सत्कार करके उनको सम्मानित किया और भाईचारे को मजबूत किया।
शहर के सम्मानित राजनेताओं ने भी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर धर्म निरपेक्षता की मिसाल कायम की। मुस्लिम समाज सभी को आभार प्रकट करता है।और अल्लाहताला से दुआ करता है की हमारा शहर इसी तरह से विकास और समृद्ध बने और इसी तरह से भाईचारा कायम रहे।
मुस्लिम समाज के (माजी नगर सेवक ) जाफर अली चौधरी,शाहिद मुन्ना अंसारी, हाजी रिजवान भाई(खान साहब),जुबेर खान,जमील खान(डॉन भाई),साबिर भाई शेख,सब्बीर भाई शेख,डा शहाबुद्दी शेख,शाहबुद्दीन खान,एकलाख खान,फिरोज खान,अहमद खान साहब,मैनुद्दीन शेख,मोनू सिद्दीकी,नन्हे भाई (खान साहब),मासूम भाई,वसीम शेख,नासिर खान,बसीर भाई शेख,मजहर मिर्जा,जलील खानसरवर खान,सोनू शेख,नजीर सय्यद,अय्यूब भाई शेख,अली भाई,इरफान कुरेशी ने सभी शहर वासियों का आभार प्रकट किया ऐसी जानकारी मुस्लिम समाज के तरफ दी गई।