आमदार कुमार आयलानी ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, मध्यवर्ती अस्पताल की बेड वृद्धि, दवा आपूर्ति और निलंबित डॉक्टर की बहाली की मांग।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
बजट सत्र के दौरान बुधवार को आमदार कुमार आयलानी ने स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर से मुलाकात कर मध्यवर्ती अस्पताल की बेड क्षमता बढ़ाने, आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं निलंबित जिला शल्य चिकित्सक की बहाली समेत विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
आमदार आयलानी ने अस्पताल में बेड की संख्या 400 करने, ऑक्सीजन, स्पिरिट और नाइट्रस रिफिल के लिए अनुदान प्रदान करने, ओपीडी के लिए नई तीन मंजिला इमारत के निर्माण हेतु निधि आवंटित करने और थैलेसीमिया मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी। साथ ही, उन्होंने डॉ. मनोहर बनसोडे के निलंबन को अन्यायपूर्ण बताते हुए उनकी बहाली की मांग भी की।
स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने इन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार कर समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इस पहल से उल्हासनगर शहर की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद की जा रही है।