उल्हासनगर में ‘शिवकार्य शिवसेना’ सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख माननीय श्री एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में पार्टी को सशक्त करने के उद्देश्य से ‘शिवकार्य शिवसेना’ सदस्यता अभियान का आयोजन उल्हासनगर शहर शाखा की ओर से किया गया। इस अभियान का शुभारंभ कल्याण जिला प्रमुख श्री गोपाल लांडगे जी की प्रमुख उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर महानगर प्रमुख श्री राजेंद्र चौधरी, उपजिला प्रमुख श्री दिलीप गायकवाड, श्री अरुण आशान, शहर प्रमुख (पश्चिम) श्री राजेंद्रसिंह भुल्लर, शहर प्रमुख (पूर्व) श्री रमेश चव्हाण, महिला आघाड़ी शहर संघटक सौ. मनिषा भानुशाली, उत्तर भारतीय शहर संघटक श्री के.डी. तिवारी, पूर्व महापौर सौ. अपेक्षा पाटील, नगरसेवक श्री कलवंत सिंह सोहता समेत सभी नगरसेवक, नगरसेविका, उपशहर प्रमुख, विभाग प्रमुख, उपविभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख, उपशाखा, महिला आघाड़ी की पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।
इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को शिवसेना से जोड़ने और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।