युवासेना उल्हासनगर द्वारा ‘शिवकार्य शिवसेना’ सदस्य नोंदणी अभियान एवं शिवजयंती आयोजन को लेकर विशेष बैठक संपन्न।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री एकनाथजी शिंदे के आदेशानुसार तथा कार्यसम्राट सांसद श्री श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में, शिवसेना जिल्हा प्रमुख श्री गोपालजी लांडगे, युवासेना कार्याध्यक्ष श्री पूर्वेशजी सरनाईक और युवासेना जिल्हा अध्यक्ष श्री जितेन पाटील के मार्गदर्शन में युवासेना उल्हासनगर शहर शाखा द्वारा ‘शिवकार्य शिवसेना’ सदस्य नोंदणी अभियान एवं आगामी शिवजयंती आयोजन को लेकर एक विशेष विभागीय बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में शिवसेना महानगर प्रमुख श्री राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख श्री दिलीप गायकवाड ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया। बैठक के दौरान युवासेना संगठन को मजबूत करने तथा आगामी शिवजयंती को भव्य रूप से मनाने की रणनीति पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर युवासेना पदाधिकारी बाला श्रीखंड और कल्पेश वाघ सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।