ArticleAwarenessBest WishesBreaking NewscelebratingCelebration dayCentral police stationfeaturedfestivalfraudulentGadgetsguidelines CrimeheadlineHeadline TodayLifestylenationalpoliticsSocialtrafficTransportation ServicesUlhasnagar Breaking NewsUlhasnagar festivalUMC Breaking newsUnder DCP Zone-4Vitthalwadi

महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी ने की सिंधी भाषा दिवस और विभाजन विभीषिका दिवस मनाने की मांग, मनपा आयुक्त ने दी स्वीकृति।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा

महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामानी ने उल्हासनगर मनपा आयुक्त मनीषा अव्हले से मुलाकात कर 10 अप्रैल को “सिंधी भाषा दिवस” और 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका दिवस” के रूप में सिंधु भवन में मनाने की मांग की। इस पर मनपा आयुक्त मनीषा अव्हले ने सहमति जताते हुए दोनों दिवसों के आयोजन का आश्वासन दिया।

बैठक में कई प्रमुख नेता और समाजसेवी रहे उपस्थित

इस अवसर पर उल्हासनगर विधानसभा 141 के विधायक कुमार आयलानी, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य राजू जगयसी, लाल पंजाबी, भाजपा के पूर्व नगरसेवक राजेश वधारिया, पूर्व नगरसेवक राम चार्ली सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संस्कृति और साहित्य को मिलेगा बढ़ावा

इस संबंध में महेश सुखरामानी ने बताया कि सिंधु भवन में विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे सिंधी समाज की भाषा, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा मिल सके। इन विशेष आयोजनों के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक चेतना विकसित होगी और समुदाय की प्रगति को नया मार्ग मिलेगा।

मनपा आयुक्त ने दी स्वीकृति

मनपा आयुक्त मनीषा अव्हले ने महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी की मांगों को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस और 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।

सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि ये आयोजन समाज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में सहायक सिद्ध होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights