Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हास स्टेशन गौशाला को उल्हासनगर ३ में संजय गांधी नगर से जोड़ने वाले पुल का निर्माणकार्य लगभग पुर्ण होनेवाला है।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हास स्टेशन गौशाला को उल्हासनगर ३ में संजय गांधी नगर से जोड़ने वाले पुल का निर्माणकार्य लगभग पुर्ण होनेवाला है।चार करोड़ की लागत से वालधुनी नदी पर बने इस पुल को यूएमसी पहले ही खतरनाक हालत के कारण दो साल पहले ध्वस्त कर चुकी है, पुल से संलग्न उल्हासनगर ४ विभाग को पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन गई है, निर्माण विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन शिफ्ट होने के साथ ही पुल का काम शुरू हो चुका था।
कोशिश करके आगामी एक महीने में निर्माणकार्य पूरा किया जायेगा ऐसी जानकारी ठेकेदार प्रेम झा द्वारा प्राप्त हुई।