उल्हासनगर के 50 चर्चित बिल्डर्स ने बनाई अपनी ‘बिल्डर्स एसोसिएशन’, चेयरमैन पद को लेकर मचा घमासान – तीन गुटों में बंटे दावेदार!

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर के रियल एस्टेट जगत में एक नई हलचल देखने को मिली है। शहर के 50 से अधिक चर्चित बिल्डर्स ने मिलकर एक नई “बिल्डर्स एसोसिएशन” का गठन किया है। इस एसोसिएशन को लेकर हाल ही में तीन अलग-अलग दिनों पर बैठकें आयोजित की गईं, लेकिन चेयरमैन के चयन को लेकर जबरदस्त घमासान मचा रहा।
13 सदस्यीय कमेटी बनी, पर गुटबाजी साफ नजर आई
तीन दिनों की बैठकों के बाद कुल 13 सदस्यों की एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें तीन अलग-अलग गुट स्पष्ट रूप से सामने आए।
पहला गुट – ‘टीम TDR’:
इस गुट में वे बिल्डर्स शामिल हैं जिनके नाम पर 10 से अधिक TDR सर्टिफिकेट्स हैं।
इस टीम में शामिल हैं: राजा गेमनानी,सुरेश थडानी,अनिल होठचंदानी,गोपाल रोहरा
दूसरा गुट – ‘लीगल बिल्डर्स टीम’:
इस टीम का दावा है कि वे केवल लीगल और वैध निर्माण कार्य करते हैं।
इसमें शामिल हैं: भरत गंगोतरी,हरेश हरिसिंगानी (हरु बिल्डर),सुनील गुरदासानी (सोनू बिल्डर),कुमार वाधवा,भगवान माखिजा
तीसरा गुट – ‘ओमी कालानी समर्थक टीम’:
यह गुट ओमी कालानी से जुड़ा बताया जा रहा है।
इसमें शामिल हैं: आर्किटेक्ट अमर जगियासी,दिनेश लहरानी,बंटी नंदवानी,कमल डेम्बा
कई तीखी बहसें, फूट का डर!
मीटिंग में मौजूद सूत्रों के अनुसार, चार बिल्डर्स के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। वहीं, कई लोगों को यह आशंका भी है कि कहीं यह नई बनी बिल्डर्स एसोसिएशन भी व्यापारी संघ की तरह तीन टुकड़ों में ना बंट जाए।
RTI एक्टिविस्ट्स और ब्लैकमेलर्स से लड़ने का ऐलान
बैठक के दौरान बिल्डर्स ने एक सुर में कहा कि यह एसोसिएशन उन लोगों से लड़ेगी जो RTI एक्टिविस्ट या कथित ब्लैकमेलर बनकर उन्हें परेशान करते हैं। सभी का मत था कि यह संस्था बिल्डर्स के हितों की रक्षा करेगी और उनके मान-सम्मान को बनाए रखेगी।
अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि इस नए संगठन का चेयरमैन कौन बनेगा और क्या यह गुटबाजी एसोसिएशन की मजबूती साबित होगी या फिर इसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाएगी?