उल्हासनगर में श्रामणेर शिविर के दौरान भोजनदान एवं धम्मदेसना कार्यक्रम का आयोजन।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
भारतीय बौद्ध महासभा उल्हासनगर तालुका के तत्वावधान में आयोजित श्रामणेर शिविर के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वंचित बहुजन आघाडी उल्हासनगर १४१ विधानसभा के उम्मीदवार संजय गुप्ता ने श्रामणेर संघ के भंतेजी को अपने कार्यालय में भोजनदान का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान धम्मप्रिय भंतेजी ने उपस्थित सभी उपासक एवं उपासिकाओं को धम्मदेसना दी और उन्हें मंगल कामनाएं प्रदान की। इस दौरान धम्मप्रिय भंतेजी ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर के परिवार के त्याग और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने समाज को आंबेडकर परिवार के साथ प्रामाणिकता से जुड़े रहने का संदेश दिया और उनके विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम का आयोजन वंचित बहुजन आघाडी उल्हासनगर पश्चिम शहर के अध्यक्ष एडवोकेट उज्वल रतन महाले द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष रोशन पगारे गुरूजी, अशोक शिरसाठ गुरूजी सहित वंचित बहुजन आघाडी के शहर कोशाध्यक्ष ईश्वरभाऊ सोनवणे, उपाध्यक्ष दिनेश पवार, सचिव निलेश देवड़े, उपाध्यक्ष संदीप अहिरे, उपाध्यक्ष धनराज मोरे, वरिष्ठ कार्यकर्ता भालचंद्र ब्राह्मणे, उपाध्यक्ष तात्या बाविस्कर, उपाध्यक्ष विजय पगारे, प्रसिद्धी प्रमुख नितिन भालेराव, वार्ड अध्यक्ष सुरेश बागुल और वरिष्ठ पत्रकार तायडे सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और धम्म के संदेश को गहराई से आत्मसात किया। यह आयोजन समाज में एकता, बंधुत्व और धम्म के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।