उल्हासनगर में बाढ़ से बचाव हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, महेश सुखरामानी ने किया उद्घाटन।





उल्हासनगर प्रतिनिधि : नीतू विश्वकर्मा
1 मई 2025 – उल्हास नदी में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए नागरिकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से उमाई रक्षक दल एवं उल्हास नदी बचाव कृती समिति द्वारा चार दिवसीय बचाव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के पूर्व कार्याध्यक्ष एवं भाजपा नेता श्री महेश सुखरामानी द्वारा नारियल तोड़कर किया गया। उद्घाटन समारोह उमाई घाट, मोहना बंधारा, शहाड (उल्हासनगर-1) में संपन्न हुआ।
शिविर के पहले ही दिन विभिन्न आयु वर्गों के 100 से अधिक नागरिकों, स्वयंसेवकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रशिक्षण सत्र में आपदा प्रबंधन के अनुभवी प्रशिक्षकों ने बाढ़ जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के तकनीकी उपायों की जानकारी दी। रस्सियों के माध्यम से बचाव तकनीक, प्राथमिक उपचार की विधियाँ और समूह समन्वय जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया।
आयोजकों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि प्रत्येक गांव और बस्ती में ऐसे सजग और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को तैयार करना है जो किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत कार्य कर सकें।