“हम नहीं डरेंगे” कहते हुए सूर्या लॉज में फिर शुरू हुआ वेश्याव्यवसाय – सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग तेज

उल्हासनगर प्रतिनिधि : नीतू विश्वकर्मा
विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सूर्या लॉज में एक बार फिर से खुलेआम वेश्याव्यवसाय शुरू हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ ही दिनों पहले क्राइम ब्रांच के अनैतिक मानवीय तस्करी प्रतिबंध विभाग ने इस लॉज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस छापेमारी में दो असहाय युवतियों को मुक्त कराया गया था और लॉज मैनेजर पर भी गंभीर अपराध दर्ज किया गया था।
इसके बावजूद, लॉज प्रबंधन ने किसी भी प्रकार का सबक न लेते हुए “हम नहीं डरेंगे” की चुनौतीपूर्ण मानसिकता के साथ पुनः अवैध धंधा शुरू कर दिया है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के बावजूद इतनी बेशर्मी से यह गैरकानूनी काम चलना कानून-व्यवस्था पर सीधा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पूरे प्रकरण पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए सूर्या लॉज पर तुरंत पुनः कड़ी कार्रवाई कर उसे सील करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने इस बार भी कठोर कदम नहीं उठाए, तो ऐसे अवैध और अनैतिक धंधों को रोक पाना नामुमकिन हो जाएगा।
👉 यह प्रकरण स्पष्ट करता है कि यदि प्रभावी और सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो अपराधियों का मनोबल और भी बढ़ेगा और समाज में कानून का डर समाप्त हो जाएगा।