उल्हासनगर में खतरे में नागरिकों की जान! — गुरुद्वारे के सामने नाले का टूटा चेंबर कवर बना हादसों का कारण, 10 दिन में मरम्मत न होने पर होगा अनशन।

उल्हासनगर प्रतिनिधि : नीतू विश्वकर्मा
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के उल्हासनगर शहर जिला उपाध्यक्ष श्री सोनू अशोक पंजाबी ने उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त व उपआयुक्त को लिखित शिकायत देकर धन धन बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहेब, सीएचएम कॉलेज स्टेशन के पास, उल्हासनगर-3 स्थित नाले के चेंबर का टूटा और खतरनाक ढक्कन तत्काल बदलने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि यह चेंबर लंबे समय से अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई दोपहिया वाहन चालक इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं, साथ ही छोटे बच्चों को भी चोट लगने की घटनाएं सामने आई हैं। गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं को भी मानसिक व शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।
श्री पंजाबी ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर चेंबर कवर की मरम्मत या बदली नहीं की गई, तो वे अनशन पर बैठेंगे और इसकी जिम्मेदारी महानगरपालिका प्रशासन की होगी।
इस मुद्दे पर स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह स्थान रोज़ाना हजारों लोगों की आवाजाही का केंद्र है और इस प्रकार का खुला खतरा प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
📍 मांग:
खतरनाक चेंबर कवर को तुरंत बदला जाए
दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नाले के आस-पास सुरक्षा प्रबंध किए जाएं
ऐसा प्रेशर न्यूज़ ड्राफ्ट स्थानीय प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पब्लिश होने पर तुरंत प्रशासन को कार्रवाई के लिए बाध्य कर सकता है।