उल्हासनगर ने मनाया 76वां स्थापना दिवस — तिरंगा रैली, पुष्पांजलि, पर्यावरण और स्वच्छता संदेश के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

उल्हासनगर प्रतिनिधि नीतू विश्वकर्मा
8 अगस्त — उल्हासनगर शहर का 76वां स्थापना दिवस आज मनाया गया। इस अवसर पर सुबह उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय परिसर में राष्ट्रगान और राज्यगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रगान के बाद उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने परिसर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात “तिरंगा प्रतिज्ञा” का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों ने किसी भी भारतीय भाषा में “घरौघरी तिरंगा”, “हर घर तिरंगा” या “जय हिंद” संदेश तिरंगे कैनवास पर लिखे।
मुख्य आकर्षण रही “तिरंगा रैली”, जिसमें मनपा अधिकारी-कर्मचारी, अग्निशमन दल, सुरक्षा गार्ड, मेडिकल टीम, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यह रैली मुख्यालय परिसर से शुरू होकर चोपड़ा कोर्ट, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक होते हुए महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, वहां से उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के पीछे स्थित विराट अंबे स्पोर्ट्स क्लब, तरण तालाब तक पहुंची। रैली का उद्देश्य “हर घर तिरंगा”, पर्यावरण जागरूकता, स्वास्थ्य और स्वच्छता** पर संदेश देना था।
कार्यक्रम के दौरान विराट अंबे स्पोर्ट्स क्लब, स्विमिंग पूल स्थित शिलालेख पर उपस्थित मनपा अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य व्यक्तियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
रैली में एसएसटी कॉलेज, सेवासदन, सदन कॉलेज, वेदांता कॉलेज, सेंट पॉल कॉलेज, आरकेटी कॉलेज, भारत कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बदलापुर, केडी कॉलेज, हीरानंदानी फार्मा कॉलेज, सीएचएम कॉलेज, एसएचएम कॉलेज, एनएसएस और एनसीसी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर एसएसटी कॉलेज के छात्रों और हरेश भाटिया एनजीओ की ओर से ज़रूरतमंद बच्चों को नोटबुक और पेन वितरित किए गए। वहीं, गंगोत्री फाउंडेशन और विराट अंबे स्पोर्ट्स क्लब द्वारा उपस्थित छात्रों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई।
ऐसे आयोजनों से उल्हासनगर की एकजुटता और सामाजिक जागरूकता का परिचय मिलता है।